दिल्ली में महिला से चेन और मोबाइल की लूट

दिल्ली के मानसरोवर पार्क के पास सीसीटीवी में कैद हुई लूट की यह तस्वीर, महिला डॉक्टर से दिखाकर अपने घर लौट रही थी. रात आठ साढ़े आठ बजे के करीब महिला जैसे ही गली में दाखिल हुई तो पहले से पीछा कर रहे बदमाश आए, बाइक से उतरकर एक लुटेरा महिला का पीछा करने करने लगा...सुनसान गली होने की वजह से जैसे ही मौका देखा...अचानक जोर से गला दबा दिया ताकि वो चीख ना पाए और फिर गले से चेन और पर्स में रखा मोबाइल लेकर बाइक पर बैठे साथी के साथ नौ दो ग्यारह हो गया.

  • Zee Media Bureau
  • Aug 5, 2018, 01:56 PM IST

दिल्ली के मानसरोवर पार्क के पास सीसीटीवी में कैद हुई लूट की यह तस्वीर, महिला डॉक्टर से दिखाकर अपने घर लौट रही थी. रात आठ साढ़े आठ बजे के करीब महिला जैसे ही गली में दाखिल हुई तो पहले से पीछा कर रहे बदमाश आए, बाइक से उतरकर एक लुटेरा महिला का पीछा करने करने लगा...सुनसान गली होने की वजह से जैसे ही मौका देखा...अचानक जोर से गला दबा दिया ताकि वो चीख ना पाए और फिर गले से चेन और पर्स में रखा मोबाइल लेकर बाइक पर बैठे साथी के साथ नौ दो ग्यारह हो गया.

ट्रेंडिंग विडोज़