Paris Olympics: Final में पहुंची रेसलर Vinesh Phogat, परिवार बोला ‘Brij Bhushan के मुंह पर तमाचा…'

  • Zee Media Bureau
  • Aug 7, 2024, 11:22 AM IST

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की पहलवान विनेश फोगाट ने फाइनल में धमाकेदार एंट्री की. अब विनेश गोल्ड मेडल से महज एक जीत दूर हैं. फाइनल से पहले ही भाजपा नेता बृजभूषण सिंह बड़ा मुद्दा बन चुके हैं. जिनके विरोध में लड़ने के लिए विनेश ने भारत की सड़कों पर रात-दिन एक कर दिए. अब फाइनल में पहुंचते ही उनके अंकल महावीर फोगाट ने बृजभूषण सिंह को लेकर चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने साफ कह दिया कि विनेश की जीत बृजभूषण सिंह के मुंह पर तामाचा है.