विपक्ष को महाराष्ट्र की जनता के निर्णय का स्वागत करना चाहिए-Eknath Shinde

  • Priyanka Karnwal
  • Dec 8, 2024, 05:10 PM IST

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "...विपक्ष को महाराष्ट्र की जनता ने जो साफ बहुमत दिया है उसका स्वागत करना चाहिए... हमारी 2.5 साल की महायुति की सरकार ने इतना काम किया है, इतनी योजनाओं को लागू किया है जिसका परिणाम ये आया है... हमारी सरकार ने इतने ऐतिहासिक काम किए हैं जिसे सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा... अभी झारखंड में चुनाव हुआ, वायनाड में चुनाव हुआ... जहां-जहां उनकी(विपक्ष) जीत होती है तो EVM अच्छा है... यह पिछले कई सालों से जारी है...