Arvind Sawant के माफी मांगने पर क्या कह रहे हैं Maharashtra के उपमुख्यमंत्री Ajit Pawar?

  • Zee Media Bureau
  • Nov 2, 2024, 08:07 PM IST

शिवसेना(UBT) नेता अरविंद सावंत के माफीनामे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "जो बात गलत है वो गलत ही है। हम उसका समर्थन नहीं करने वाले। अगर मेरी पार्टी के किसी नेता या कार्यकर्ता ने गलत बात की तो भी मैं उसे गलत ही समझूंगा और उसके खिलाफ नोटिस भी निकालूंगा कि ऐसा बयान क्यों दिया गया"