Maharashtra चुनाव में वोटिंग के बीच क्या कह रहे हैं Singer Kailash Kher?
- Zee Media Bureau
- Nov 20, 2024, 06:56 PM IST
संगीतकार कैलाश खेर ने कहा, "आज मतदान का बहुत शुभ दिन है। मतदान हमारे लिए सबसे बड़ा पर्व है। हर भारतीय को मतदान करने का गर्व है... आपके वोट की चोट कितने ही दुखों को ठीक कर सकती हैं... बहुत सारे ज्ञानियों को मैं जानता हूं जो केवल बातें करते हैं और कमियां निकालते हैं लेकिन खामियों को दूर करने के लिए आप क्या प्रयास कर रहे हैं। आज के दिन घर से निकलिए और मतदान कीजिए... कभी-कभी अयोग्य लोग इसलिए चुने जाते हैं क्योंकि योग्य लोग वोट नहीं देते..."