पीनी के सैलाब मे मासूम को मस्ती पड़ी भारी
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में कई बच्चे सैलाब के बीच मस्ती में जुटे थे. एक दूसरे पर पानी फेक रहे थे तभी एक मासूम का पैर फिसला और सैलाब अपने साथ लेकर चल पड़ा. साथियों ने जब ये तस्वीर देखी तो उसे रहा ना गया और दोस्त के बचाने के लिए उतर गया. मगर पानी की रफ्तार ऐसी थी कि बच्चों को इसे झेल पाना मुश्किल था. देखें पूरी खबर...
- Zee Media Bureau
- Jul 27, 2018, 09:28 AM IST
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में कई बच्चे सैलाब के बीच मस्ती में जुटे थे. एक दूसरे पर पानी फेक रहे थे तभी एक मासूम का पैर फिसला और सैलाब अपने साथ लेकर चल पड़ा. साथियों ने जब ये तस्वीर देखी तो उसे रहा ना गया और दोस्त के बचाने के लिए उतर गया. मगर पानी की रफ्तार ऐसी थी कि बच्चों को इसे झेल पाना मुश्किल था. देखें पूरी खबर...