मध्यप्रदेश: बहते पानी में एक शख्स की ज़िंदगी आफत में फंसी...

मध्यप्रदेश: दमोह में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. यहां भारी बारिश के कारण पुल पर पानी भर गया था. पुल के ऊपर से तेज रफ्तार पानी बह रहा था. तभी बाइक सवार एक शख्स ने पुल को क्रॉस करने की कोशिश की. रफ्तार पानी में बाइक लड़खड़ाई और ये शख्स रपानी में बह गया. वीडियों में बाइक सवार के साथ दो और लोग दिख रहे हैं. चंद सेकेंड्स में ये तीनों लोग तेज रफ्तार पानी में बह जाते हैं. तभी दो लोग हिम्मत दिखाते हुए तत्काल पानी से बाहर निकल आते हैं. जबकी तीसरा शख्स पानी के साथ बह जाता है.गनीमत रही की स्थानीय लोग समय रहते इस शख्स की मदद के लिए आगे आए. लोगों ने इस शख्स को समय रहते पानी से बाहर निकाला. बाद में लोगों ने पानी में बहती बाइक को भी बाहर निकाल लिया..

  • Zee Media Bureau
  • Jul 13, 2018, 10:41 AM IST

मध्यप्रदेश: दमोह में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. यहां भारी बारिश के कारण पुल पर पानी भर गया था. पुल के ऊपर से तेज रफ्तार पानी बह रहा था. तभी बाइक सवार एक शख्स ने पुल को क्रॉस करने की कोशिश की. रफ्तार पानी में बाइक लड़खड़ाई और ये शख्स रपानी में बह गया. वीडियों में बाइक सवार के साथ दो और लोग दिख रहे हैं. चंद सेकेंड्स में ये तीनों लोग तेज रफ्तार पानी में बह जाते हैं. तभी दो लोग हिम्मत दिखाते हुए तत्काल पानी से बाहर निकल आते हैं. जबकी तीसरा शख्स पानी के साथ बह जाता है.गनीमत रही की स्थानीय लोग समय रहते इस शख्स की मदद के लिए आगे आए. लोगों ने इस शख्स को समय रहते पानी से बाहर निकाला. बाद में लोगों ने पानी में बहती बाइक को भी बाहर निकाल लिया..