हादसे से बचाने सड़क पर गणपति!
पहले यमराज, फिर यमराज की टोली, और अब बेंगलुरु की सड़कों पर भगवान गणेश का साक्षात अवतार. बेंगलुरु इन दिनों अपने सड़क जागरुकता अभियान के चलते चर्चा का विषय बन गया है, कभी बेंगुलुरु की ट्रैफिक पुलस यमराज को सड़क पर उतारती है, तो कभी यमराज की पूरी कैबिनेट, लेकिन इस बार बेंगलुरु पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियम पालन कराने के लिए विघ्नहर्ता भगवान गणेश को उतारा है.
- Zee Media Bureau
- Jul 31, 2018, 07:21 PM IST
पहले यमराज, फिर यमराज की टोली, और अब बेंगलुरु की सड़कों पर भगवान गणेश का साक्षात अवतार. बेंगलुरु इन दिनों अपने सड़क जागरुकता अभियान के चलते चर्चा का विषय बन गया है, कभी बेंगुलुरु की ट्रैफिक पुलस यमराज को सड़क पर उतारती है, तो कभी यमराज की पूरी कैबिनेट, लेकिन इस बार बेंगलुरु पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियम पालन कराने के लिए विघ्नहर्ता भगवान गणेश को उतारा है.