Lok Sabha चुनाव में Ayodhya में BJP की हार पर क्या बोले Akhilesh Yadav?

  • Zee Media Bureau
  • Jun 6, 2024, 03:45 PM IST

अयोध्या में BJP की हार पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश की जनता ने मुद्दों पर वोट दिया और जनता के मुद्दों पर चुनाव हुआ। बीजेपी की बड़ी हार यूपी में हुई है। जहां सवाल सरकार बनने का और न बनने का है तो सरकारें बना करती हैं और सरकारें गिरा करती हैं सरकार में बहुमत न हो तो बहुत लोग को खुश करके बनाई जाती है..."