Loksabha Election 2024: जानें कहां-कब पड़ेंगे Vote, कब आएगा Result
- Priyanshu Singh
- Mar 16, 2024, 05:52 PM IST
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त Rajiv Kumar, दोनों चुनाव आयुक्तों Gyanesh Kumar और Sukhbir Singh Sandhu के साथ विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस (EC Press Conference) कर तारीखों का ऐलान (Loksabha Election 2024 Dates) किया है. इनके मुताबिक लोकसभा की 543 Seats पर 7 Phase में Voting होगी. सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग 19 April को होगी और मतगणना 4 June (Loksabha Election 2024 Results) को होगी.जानें कहां-कब पड़ेंगे Vote, कब आएगा Result