यूपी: जलते सिलेंडर से एक महिला को मारने की कोशिश का LIVE वीडियो

यूपी इलाहाबाद में एक महिला को जलते एलपीजी सिलेंडर से मारने की कोशिश की गई. जलते सिलेंडर से मारने की कोशिश की पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. इलाहाबाद के कीडगंज में 9 जुलाई की ये घटना है. रिज़वाना अंसारी नाम की महिला का आरोप है कि आफ़ताब आलम नाम के व्यक्ति ने उसके मकान पर पिछले तीन सालों से जबरदस्ती कब्ज़ा किया हुआ है. महिला 9 जुलाई को दबंग आफ़ताब के पास गई थी. उसने आफताब से मकान खाली करने को कहा. इसी पर आफताब भड़क गया और उसने घर में रखे एलपीजी सिलेंडर को उठाया. उसके नॉब को खोलकर आग लगाई और जलता सिलेंडर लेकर महिला को जलाने के लिए उसके पीछे भागा. जलता सिलेंडर देखकर रिज़वाना डरकर तेजी से भागते हुए गली के बाहर निकल गई. रिज़वाना अपनी जान बचाने के लिए गली में बेतहाशा भागी. वो एक घर में घुस गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद आफताब जलता सिलेंडर लेकर वहीं खड़ा हो गया. थोड़ी देर बाद उसने सिलेंडर का नॉब बंद कर दिया फिर वो वहां से चला गया. महिला की शिकायत और सीसीटीवी देखने के बाद कीडगंज पुलिस ने आफताब के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश जारी है.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 12, 2018, 01:10 PM IST

यूपी इलाहाबाद में एक महिला को जलते एलपीजी सिलेंडर से मारने की कोशिश की गई. जलते सिलेंडर से मारने की कोशिश की पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. इलाहाबाद के कीडगंज में 9 जुलाई की ये घटना है. रिज़वाना अंसारी नाम की महिला का आरोप है कि आफ़ताब आलम नाम के व्यक्ति ने उसके मकान पर पिछले तीन सालों से जबरदस्ती कब्ज़ा किया हुआ है. महिला 9 जुलाई को दबंग आफ़ताब के पास गई थी. उसने आफताब से मकान खाली करने को कहा. इसी पर आफताब भड़क गया और उसने घर में रखे एलपीजी सिलेंडर को उठाया. उसके नॉब को खोलकर आग लगाई और जलता सिलेंडर लेकर महिला को जलाने के लिए उसके पीछे भागा. जलता सिलेंडर देखकर रिज़वाना डरकर तेजी से भागते हुए गली के बाहर निकल गई. रिज़वाना अपनी जान बचाने के लिए गली में बेतहाशा भागी. वो एक घर में घुस गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद आफताब जलता सिलेंडर लेकर वहीं खड़ा हो गया. थोड़ी देर बाद उसने सिलेंडर का नॉब बंद कर दिया फिर वो वहां से चला गया. महिला की शिकायत और सीसीटीवी देखने के बाद कीडगंज पुलिस ने आफताब के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश जारी है.