देखें कैसे शेर के बच्चे ने पलभर में बता दिया कि वो 'शेर का बच्चा है कोई कुत्ता नहीं'

  • Zee Media Bureau
  • Oct 13, 2022, 06:10 PM IST

शेर के दो बच्चे सेडान कार के पीछे डिक्की पर बैठे हैं. एक शख्स उन्हें कुत्ते की तरह पुचकारते हुए सहला रहा है. अचानक ही उनमें से एक शावक गुस्से में आ जाता है. वह कैमरे को देखकर खतरनाक एक्सप्रेशन देता है. ऐसे में जैसे ही शख्स उसे शांत कराने की कोशिश करता है तो शावक उस पर झपट्टा मार देता है.