हॉलीवुड की मशहूर सिंगर के गाने पर किया लौरेन ने कमाल का डांस, देखें वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • May 30, 2022, 06:27 PM IST

ग्लोबल सिंगर शकीरा के फेमस गाने 'गर्ल लाइक मी' को दुनिया भर में लोग पसंद करते हैं, कई डांसर्स इस गाने पर तरह-तरह के डांस वीडियो भी बनाते हैं. हॉलीवुड और बॉलीवुड की नामचीन प्रोफेशनल डांसर लॉरेन गॉटलिब ने 'ब्लैक आइड पीस और शकीरा' के इस गाने पर बनाया था ये डांस वीडियो जो डांर्सस की दुनिया के साथ-साथ अब इंटरनेट पर भी हो चुका है वायरल.