मकान मालिक ने MBBS छात्र से की ऐसी रिक्वेस्ट, किराएदार को सोशल मीडिया पर मांगनी पड़ी मदद!

  • Aasif Khan
  • Feb 19, 2024, 04:10 PM IST

MBBS Student: दिल्ली-NCR में एमबीबीएस स्टूडेंट सचिन (MBBS student) से मकान मालकिन ने एक एक रिक्वेस्ट पर किराया कम करने की बात कही है. मकान मालकिन ने उनसे कहा कि, मेरी बेटी जो अभी NEET की तैयारी कर रही, वो फ्लैट में एक अलग कमरे में रहकर तैयारी कर सकती है. मकान मालकिन चाहती हैं उनकी बेटी को सचिन से पढ़ाई में हेल्प मिल जाए. अब सचिन कन्फ्यूज हैं कि मकान मालकिन से इसके बदले किराया कम करवाया जाए या नहीं. देखिए वीडियो