Anti Rape Bill: जानें क्या है Mamata Banerjee का एंटी रेप बिल, '10 दिन के अंदर मौत की सजा'

  • Arpna Dubey
  • Sep 2, 2024, 07:05 PM IST

Anti Rape Bill: पश्चिम बंगाल सरकार एक बड़ा कानून बनाने जा रही है.पूरा प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और ममता बनर्जी कैबिनेट ने इसे पास भी कर दिया है. ये बिल है रेप के खिलाफ.. यानी एंटी रेप बिल..बता दें कि एंटी रेप बिल का इस नए कानून को बनाने का फैसला कोलकाता डॉक्टर रेप-हत्याकांड के बाद सामने आया है. लेकिन इस बिल पर विवाद भी होता दिख रहा है और राजनीति भी शुरू हो गई है. आइए बताते हैं कि इन बिल में क्या-क्या प्रावधान हैं.