'लो-फाई मेकअप' से पाएं नेचरल लुक, गर्मियों में दिखे सुपर gorgeous

  • Zee Media Bureau
  • Jun 9, 2022, 12:10 PM IST

क्लीन गर्ल लुक आजकल ट्रेंड में है. सिर्फ पांच मेकअप प्रोडक्ट को यूज करके क्लीन मेकअप कर सकती हैं. सोशल मीडिया पर फेमस होने के बाद से मेकअप का ये वेरिएशन चर्चा में है. इसे 'लो-फाई मेकअप' के नाम से भी जाना जाता है. आइये आपको इस मेकअप की खास टिप्स बताते हैं.