King Cobra: घर की दीवार में छिपा था किंग कोबरा, युवक के हाथ लगाते ही सांप ने युवक को सिखाया सबक, डर से उछल जाएंगे आप

  • Aasif Khan
  • Oct 20, 2023, 09:52 AM IST

King Cobra: सोशल मीडिया पर खतरनाक सांपों और किंग कोबरा (King Cobra) के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक सांप का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवक सांप को दीवार से निकालते हुए नजर आ रहे हैं. ये नज़ारा इतना खौफनाक है कि देखते ही कोई भी डर से उछल जाएगा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर snake_rescue_khargone नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो