महिला के आगे बेबस नजर आए किडनैपर, सिखाया किसी को अकेला देखकर कमजोर ना समझे

  • Zee Media Bureau
  • Nov 1, 2022, 11:40 PM IST

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने घर से दफ्तर के लिए निकल रही होती है. महिला ने अपनी कार को गेट से निकाल लिया है और गेट बंद ही कर रही होती है. इसी दौरान महिला को किडनैप करने के इरादे से एक ग्रुप आता है और बिना देखे ही महिला पर हमला करना शुरू कर दिया. महिला ने भी अपनी पिस्तौल निकाली और किडनैपर पर दनादन गोली चलानी शुरू कर दी.