खेसारी लाल के नए गाने ‘बैंगन लेला’का वीडियो रिलीज, डेढ़ मिलियन से ज्यादा बार देखा गया

  • Zee Media Bureau
  • Jun 23, 2022, 12:10 PM IST

इस वीडियो में एक्टर खेसारी लाल यादव ठेले पर बैंगन बेचते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें उनका अंदाज फैंस को खूब भा रहा है. एक्टर का नया गाना‘बैंगन लेला’का वीडियो रिलीज किया गया है और ये देखते ही देखते महज एक ही दिन में वायरल हो गया है. इसे डेढ़ मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.