खबर तो समझिए : घाटी में आतंक के खिलाफ 'जबरदस्त एक्शन'
त्राल के हायुना में जैश आतंकियों के छिपने का इनपुट मिलते ही सुरक्षाबलों ने कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन यानी कासो शुरू किया. आतंकियों के मददगारों ने उन्हें बचाने के लिये पथराव किया, लेकिन ज्वाइंट ऑपरेशन नहीं थमा और तीन आतंकी घंटे भर में ही ढेर कर दिये गए, देखिये यह रिपोर्ट...
- Zee Media Bureau
- Jun 21, 2018, 12:10 AM IST
त्राल के हायुना में जैश आतंकियों के छिपने का इनपुट मिलते ही सुरक्षाबलों ने कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन यानी कासो शुरू किया. आतंकियों के मददगारों ने उन्हें बचाने के लिये पथराव किया, लेकिन ज्वाइंट ऑपरेशन नहीं थमा और तीन आतंकी घंटे भर में ही ढेर कर दिये गए, देखिये यह रिपोर्ट...