खबर तो समझिये: दिल्ली के बुराड़ी में 'तंत्र-मंत्र-षडयंत्र' !

दिल्ली में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत का मामला रहस्यमयी बनता जा रहा है. अब तक की तफ्तीश से ये केस तंत्र मंत्र से जुड़ता जा रहा है. 30 जून की रात जिस घर में मौत का भंयकर तांडव हुआ उसी घर की दीवार से निकले ये पाइप सवाल बने हुए हैं. इन पाइपों की संख्या उतनी ही है जितने लोगों की मौत हुई है, देखिये हमारी यह खास पेशकश....

  • Zee Media Bureau
  • Jul 3, 2018, 01:08 AM IST

दिल्ली में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत का मामला रहस्यमयी बनता जा रहा है. अब तक की तफ्तीश से ये केस तंत्र मंत्र से जुड़ता जा रहा है. 30 जून की रात जिस घर में मौत का भंयकर तांडव हुआ उसी घर की दीवार से निकले ये पाइप सवाल बने हुए हैं. इन पाइपों की संख्या उतनी ही है जितने लोगों की मौत हुई है, देखिये हमारी यह खास पेशकश....