खबर तो समझिए : ISIS का जम्मू-कश्मीर चीफ दाउद सोफी ढ़ेर
घाटी में एकतरफा सीज़फ़ायर के दौरान कोहराम मचाने वाले पत्थरबाज़ अब बिलों में जा घुसे हैं. आतंकी भी पनाह मांग रहे हैं लेकिन सेना ने ठान लिया है कि आतंक अब बर्दाश्त नहीं. आज सुबह 4 आतंकी मार गिराए गए और 3 दिन में 10 का सफाया हो चुका है और जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन पर पूरा हिन्दुस्तान सेना के साथ है, लेकिन, कांग्रेस एक बार फिर सेल्फ गोल में जुटी है. गुलाम नबी आज़ाद के बाद सैफुद्दीन सोज़ का बयान घेरे में आ गया है, देखिये यह रिपोर्ट...
- Zee Media Bureau
- Jun 23, 2018, 12:40 AM IST
घाटी में एकतरफा सीज़फ़ायर के दौरान कोहराम मचाने वाले पत्थरबाज़ अब बिलों में जा घुसे हैं. आतंकी भी पनाह मांग रहे हैं लेकिन सेना ने ठान लिया है कि आतंक अब बर्दाश्त नहीं. आज सुबह 4 आतंकी मार गिराए गए और 3 दिन में 10 का सफाया हो चुका है और जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन पर पूरा हिन्दुस्तान सेना के साथ है, लेकिन, कांग्रेस एक बार फिर सेल्फ गोल में जुटी है. गुलाम नबी आज़ाद के बाद सैफुद्दीन सोज़ का बयान घेरे में आ गया है, देखिये यह रिपोर्ट...