खबर तो समझिये: साधु के वेश में अब घुस नहीं पाएगा शैतान!

साधु के वेश में कोई शैतान, कोई अपराधी न घुस जाए इसलिए साधु-संतों का पूरा डेटा बेस बनाया जा रहा है. रजिस्टर में हर जानकारी दर्ज की जा रही है कि वो रहते कहां हैं, जन्म कहां हुआ था, पहचान क्या है, क्या कभी किसी आपराधिक मामले में कोई रिकॉर्ड है.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 12, 2018, 12:30 AM IST

साधु के वेश में कोई शैतान, कोई अपराधी न घुस जाए इसलिए साधु-संतों का पूरा डेटा बेस बनाया जा रहा है. रजिस्टर में हर जानकारी दर्ज की जा रही है कि वो रहते कहां हैं, जन्म कहां हुआ था, पहचान क्या है, क्या कभी किसी आपराधिक मामले में कोई रिकॉर्ड है.