खबर तो समझिये: जेल में डॉन.... आफत में जान
माफिया, गैंगस्टर, डॉन, बाहुबली या फिर बड़ा से बड़ा क्रिमिनल । यूपी में इन दिनों इन सबकी थरथरी छूट रही है ।जो जेल से बाहर हैं, जो जेल में हैं, या फिर जो फरार हैं । सबकी जान पर आफत आई हुई है । जिसे देखिए वो अपना डेथ वारंट दिखाने में लगा है । गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी के जेल में मर्डर के बाद से तो बड़े-बड़े डॉन थर्रा उठे हैं । आखिर इतने खौफ में क्यों जी रहें हैं यूपी के माफिया । क्या जेल में भी डॉन की जान आफ़त में है, देखिए यह हमारी खास पेशकश..
- Zee Media Bureau
- Jul 13, 2018, 12:20 AM IST
माफिया, गैंगस्टर, डॉन, बाहुबली या फिर बड़ा से बड़ा क्रिमिनल । यूपी में इन दिनों इन सबकी थरथरी छूट रही है ।जो जेल से बाहर हैं, जो जेल में हैं, या फिर जो फरार हैं । सबकी जान पर आफत आई हुई है । जिसे देखिए वो अपना डेथ वारंट दिखाने में लगा है । गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी के जेल में मर्डर के बाद से तो बड़े-बड़े डॉन थर्रा उठे हैं । आखिर इतने खौफ में क्यों जी रहें हैं यूपी के माफिया । क्या जेल में भी डॉन की जान आफ़त में है, देखिए यह हमारी खास पेशकश..