खबर तो समझिये: अजमेर में इंसानियत शर्मसार, शव को घसीट कर मासूमों ने थाना पहुंचाया
इन तीनों मासूम बच्चों को एक लावारिस लाश को इस तरह घसीटकर थाने पहुंचाना पड़ा। सवाल इलाके के लोगों पर भी है कि क्या शव को सम्मान देने की इंसानियत भी उनमें नहीं बची थी?
- Zee Media Bureau
- Jul 8, 2018, 12:30 AM IST
इन तीनों मासूम बच्चों को एक लावारिस लाश को इस तरह घसीटकर थाने पहुंचाना पड़ा। सवाल इलाके के लोगों पर भी है कि क्या शव को सम्मान देने की इंसानियत भी उनमें नहीं बची थी?