खबर तो समझिए: दिल्ली को किसने डुबोया?
दिल्ली में मानसूनी बादल आज घंटे भर बरसे। इससे मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन दिल्ली नगर-निगम की कागजी तैयारियों की पोल भी खुल गई.और दिल्ली सचिवालय की तस्वीरें तो चौंकाने वाली थीं, एक ओर पानी सचिवालय के दफ्तर की छतों से परनाले की तरह बह रहा था तो दूसरी ओर सड़क का पानी अंदर तक घुस आया था.
- Zee Media Bureau
- Jul 13, 2018, 11:50 PM IST
दिल्ली में मानसूनी बादल आज घंटे भर बरसे। इससे मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन दिल्ली नगर-निगम की कागजी तैयारियों की पोल भी खुल गई.और दिल्ली सचिवालय की तस्वीरें तो चौंकाने वाली थीं, एक ओर पानी सचिवालय के दफ्तर की छतों से परनाले की तरह बह रहा था तो दूसरी ओर सड़क का पानी अंदर तक घुस आया था.