Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ में भारी Snowfall, अब इस दिन तक लगी Registration पर रोक | Badrinath

  • Zee Media Bureau
  • May 1, 2023, 05:30 PM IST

केदारनाथ और बद्रीनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी (Kedarnath Snowfall) और (Kedarnath Rain)भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को Srinagar गढ़वाल में रोक दिया गया है.इतना ही नहीं केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण अब ऑनलाइन (Kedarnath Online Registration) और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक की तारीख और बढ़ा दी गई है. वहीं प्रशासन ने Alert जारी किया है.