Sawan 2023: 04 जुलाई से शुरु होगी 'कांवड़ यात्रा', गंगोत्री पहुंचे कांवरिये

  • Jaanvi Godla
  • Jun 28, 2023, 08:00 PM IST

Sawan 2023: 04 जुलाई से शुरू होने वाली 'कांवड़ यात्रा' से पहले 28 जून को बड़ी संख्या में कांवरिये (भक्त) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री शहर पहुंचे. भगवान शिव के 'जलाभिषेक' के लिए गंगा नदी का जल लेने कांवरिये गंगोत्री पहुंचे हैं.