Kawad Yatra History: आखिर कैसे कावंड यात्रा की शुरुआत? कौन था पहला कावडियां

  • Jaanvi Godla
  • Jul 4, 2023, 09:08 PM IST

Kawad Yatra History: देवों के देव महादेव का पावन महीना सावन आज यानी 4 जुलाई से शुरु हो गया है.मंदिरों में भक्तों की होड़ लगी है इसके साथ ही, कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है. शिव भक्त कावंड़ लेकर सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करते हैं और पवित्र नदी और सरोवर से जल भर कर उसे भगवान भोलेनाथ को अर्पित करते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि कांवड़ यात्रा की शुरुआत कैसे हुई थी, और पहला कांवड़ियों कौन था. नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं.