कश्मीरी शख्स ने PM मोदी के पुतले को गले लगाकर किया Kiss, फिर पोछा गाल, वायरल हो रहा वीडियो

  • Arpna Dubey
  • Dec 23, 2023, 07:19 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कश्मीर के लिए प्यार नजर आता है और अब कश्मीरी भी उनपर खूब प्यार लुटाते दिख रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इस वीडियो में एक कश्मीरी शख्स पीएम नरेंद्र मोदी के कटआउट स्टैच्यू को गले लगाता है और फिर दो बार KISS करता है. वो कटआउट को प्यार से सहलाता भी है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो घंटाघर में आयोजित International Pheran Day 2023 के कार्यक्रम का है.