करीना कपूर की हमशक्ल? लोग वीडियो देख धोखा खा रहे

  • Zee Media Bureau
  • Feb 19, 2023, 03:35 PM IST

वीडियो में अस्मिता ने बिल्कुल करीना के हाव-भाव को कॉपी किया है. उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं उनका पूरा आउटफिट भी करीना वाला ही है. उन्होंने इस लुक में और भी कई वीडियो शेयर की है. फैंस को उनका करीना वाला लुक काफी पसंद है. जिसके चलते वह ज्यादातर रील बनाने के लिए बेबो के कैरेक्टर को ही पिक करती हैं.