Jeh Crying Video: बड़े भईया 'तैमूर' के पास बैठने से पापा ने किया मना तो जोर जोर से लोने लगे करीना के लाडले 'जेह'

  • Neha Singh
  • Jan 4, 2024, 01:58 PM IST

Jeh Viral Video: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक करीना कपूर और सैफ अली खान की फैमिली वीडियोज अक्सर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करीना के छोटे बेटे जेह अपने बड़े भाई तैमूर के पास बैठने की जिद करते हैं. पापा के मना करने पर वो जोर जोर से रोने लगते हैं. जेह का ये क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है.