Kanjhawala Accident Case: हर रोज सामने आ रहा है नया CCTV क्या उलझ जाएगा पूरा केस, ये बोली पुलिस

  • Zee Media Bureau
  • Jan 6, 2023, 03:25 PM IST

Kanjhawala Case Sixth Accused Arrested: kanjhawala कांड में एक और बड़ा खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया है. कंझावला केस के छठे आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसका cctv वीडियो भी सामने आया है. इस CCTV वीडियो में अंजलि एक्सीडेंट मामले का छठा आरोपी आशुतोष रोहिणी में अपने घर के बाहर देखा जा सकता है. आपको बता दें की आशुतोष उस बलेनो कार का मालिक है जिसके नीचे अंजलि को घसीटा गया था.