कैराना: दबंगों के डर से परिवार ने छोड़ा गांव
- Zee Media Bureau
- Jun 5, 2018, 02:07 PM IST
कैराना में उपचुनाव के बाद फिर से पलायन की खबरें आने लगी है. दबंगों के डर और पुलिस की लचर कार्रवाई के चलते एक परिवार ने यहां से पलायन कर दिया है. पीड़ित परिवार अपने मकान पर 'मकान बिकाऊ है' लिख कर पूरे परिवार के साथ गांव से पलायन कर गया है.