जंगल: जिराफ के वार से शेर हुये चित
- Zee Media Bureau
- Jun 5, 2018, 07:17 PM IST
आज की सफारी आपकी सांसे रोक देने वाली है. आपका खून आज ठंडा हो जाएगा, आप कुर्सी पर बैठे बैठे जड़ हो जाएंगे. हिलने की कोशिश भी आपको आज हिलने नही देगी क्योंकि जंगल की तस्वीरें आज है ही इतनी खौफनाक. अब अगर हम ये कहें कि 20-20 शेरों का झुंड एक जिराफ पर हमलावर हो गया है और जिराफ अपने 6 इंच चौड़ खुरों और 5 फीट लंबे पैरों से शेरों को दुलत्ती मार रहा है.