जंगल: शेरनी के बच्चों पर मौत का संकट

  • Zee Media Bureau
  • Jun 4, 2018, 08:35 PM IST

रनी और उसके साथी बूढ़े नर शेर के इलाके में दो घुसपैठिए जवान नर शेर घुस गए हैं. शेर जब भी किसी नए इलाके में घुसते हैं तो उस इलाके के नर शेरों और उनके बच्चों को मार डालते हैं. जिससे उनके वंशज ही इलाके में राज कर सकें. ऐसे में अब शेरनी के सामने काफी बड़ा सवाल है कि वो अपने इलाके और अपने दो छोटे छोटे दुधमुंहे बच्चों की सुरक्षा कैसे करे.

ट्रेंडिंग विडोज़