झारखंड: खूंटी में लगातार जारी है बंधक संकट
झारखंड के खूंटी में बंधक संकट लगातार जारी है. पत्थलगड़ी में बंधक बनाए गए जवानों को छुड़ाने के लिए एक बड़े ऑपरेशन की तैयारी हो रही है. सुरक्षा बलों के सैंकड़ों जवान खूंटी पहुंच गए हैं. महिला पुलिस को भी तैनात किया गया है. खूंटी से आ रही खबरों के मुताबिक झारखंड के एडीजी के आदेश पर 389 ट्रेनी दारोगा भी खूंटी में तैनात किया गया है. अगले 3 दिनों तक ये सभी 389 दारोगा खूंटी पुलिस को ऑपरेशन बंधक में सहयोग करेंगे.
- Zee Media Bureau
- Jun 28, 2018, 02:43 PM IST
झारखंड के खूंटी में बंधक संकट लगातार जारी है. पत्थलगड़ी में बंधक बनाए गए जवानों को छुड़ाने के लिए एक बड़े ऑपरेशन की तैयारी हो रही है. सुरक्षा बलों के सैंकड़ों जवान खूंटी पहुंच गए हैं. महिला पुलिस को भी तैनात किया गया है. खूंटी से आ रही खबरों के मुताबिक झारखंड के एडीजी के आदेश पर 389 ट्रेनी दारोगा भी खूंटी में तैनात किया गया है. अगले 3 दिनों तक ये सभी 389 दारोगा खूंटी पुलिस को ऑपरेशन बंधक में सहयोग करेंगे.