Loksabha Election 2024: जयंत चौधरी का अखिलेश यादव के चवन्नी वाले बयान पर किया पलटवार 'मैं पलटा नहीं...'

  • Aasif Khan
  • Apr 4, 2024, 11:45 AM IST

Loksabha Election 2024: RLD Chief जयंत चौधरी ने SP अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘चवन्नी’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि वो पलटे नहीं हैं बल्कि उन्होंने पटखनी दी है. जयंत ने ये बयान मुजफ्फरनगर में अमित शाह के साथ संयुक्त रैली के दौरान दी है. देखिए वीडियो