जामनगर: एयरफोर्स के शहीद संजय चौहान का अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ
- Zee Media Bureau
- Jun 7, 2018, 03:28 PM IST
जामनगर एयरफोर्स के शहीद संजय चौहान का अंतिम संस्कार सम्पन्न हो गया है। जामनगर एयरफोर्स से सोनपुरी श्मसान घाट तक शहीद संजय चौहान की अंतिम यात्रा निकली जहां उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कच्छ में हुए हादसे में संजय चौहान शहीद हो गये थे। दरअसल संजय चौहान खुद को जगुआर विमान से बाहर निकाल सकते थे लेकिन उन्होने सैकड़ों लोगों की जान बचाने के लिये अपनी जान गंवा दी।