PM Modi के Wayanad Visit पर बोले Jairam Ramesh 'अब Manipur कब जाएंगे'

  • Arpna Dubey
  • Aug 10, 2024, 03:15 PM IST

PM Modi के Wayanad Visit पर कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी Jairam Ramesh ने कहा है कि Wayanad Landslide में 300 से ज्यादा लोग मारे गए. इसे लेकर हमारी और Rahul Gandhi की मांग थी कि इसे एक राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि PM Modi Wayanad गए हैं जो कि अच्छा है, लेकिन अगर वो Manipur भी जाएं तो अच्छा होगा.