भारत की ये Women Commandos Afghanistan में कुछ बड़ा करने वाली हैं!

  • Zee Media Bureau
  • Apr 25, 2023, 10:00 PM IST

आइटीबीपी की महिला कमांडो अब अफगानिस्तान के काबुल में भारतीय दूतावास की सुरक्षा की कमान संभालेंगी. इन महिलाओं को खास तरीके का प्रशिक्षण पंचकूला के भानु स्थित आइटीबीपी के प्रशिक्षण केंद्र में दिया गया है.19 महिला कमांडो को खास तरीके का प्रशिक्षण दिया गया है.