योगी की 'जिला गोरखपुर' पर बढ़ा विवाद

भगवा आतंकवाद और योगी आदित्यनाथ पर बन रही फिल्म 'जिला गोरखपुर' को लेकर विवाद बढ़ गया है, लखनऊ में बीजेपी नेता और पूर्व प्रवक्ता आईपी सिंह ने विभूति खंड थाने में 'जिला गोरखपुर' फिल्म के निर्देशक विनोद तिवारी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, आईपी सिंह का आरोप है कि फिल्म में मॉब लिचिंग और भगवा आतंकवाद दिखाया गया है

  • Zee Media Bureau
  • Jul 30, 2018, 01:28 PM IST

भगवा आतंकवाद और योगी आदित्यनाथ पर बन रही फिल्म 'जिला गोरखपुर' को लेकर विवाद बढ़ गया है, लखनऊ में बीजेपी नेता और पूर्व प्रवक्ता आईपी सिंह ने विभूति खंड थाने में 'जिला गोरखपुर' फिल्म के निर्देशक विनोद तिवारी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, आईपी सिंह का आरोप है कि फिल्म में मॉब लिचिंग और भगवा आतंकवाद दिखाया गया है