बगैर हाथ के बच्चे ने मुंह से बनाए 'बजरंगबली, तारीफ करते रह जाएंगे

  • Zee Media Bureau
  • Aug 5, 2022, 01:05 AM IST

कहते हैं दुनिया में टैलेंट की कमीं नहीं है. ऐसे ही टैलेंट को इन दिनों सोशल मीडिया सलाम कर रहा है. दरअसल वीडियो में देखिए कैसे बगैर हाथ के ये बच्चा अपने मुंह से ही बजरंगबली का स्केच तैयार कर देता है. यकीन शारीरिक कमी के बावजूद इस बच्चे ने जिस टैलेंट का मुजाहिरा किया है वो काबिलेतारीफ है.