'iNeuron' से ऑनलाइन एजुकेशन का कैसे लें सही फायदा, बता रहे फाउंडर सुधांशु कुमार

ऑनलाइन पढ़ाई ने बच्चों को पढ़ने के लिए कई तरीके भी दिए हैं. खासतौर से कोविड महामारी के दौरान ऑनलाइन शिक्षा एक वरदान के रूप में सामने आई है. तो ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें और ऐसी तालीम देने वाले कई प्लेटफॉर्म आज के दौर में दिखेंगे जिनमें ऑनलाइन एजुकेशन का प्रभावी माध्यम iNeuron बनकर उभरा है. तो चलिए आज इस खास रिपोर्ट में आपकी मुलाकात कराते हैं iNeuron के संस्थापक सुधांशु कुमार से.

ट्रेंडिंग विडोज़