Indigo Flight Viral Video: 'नहीं चलाना मत चला खोल गेट', उड़ान में हुई देरी तो फ्लाइट के अंदर पायलट को मारा थप्पड़

  • Neha Singh
  • Jan 15, 2024, 10:10 AM IST

Passenger Punches Pilot Video: सोशल मीडिया में एक इंडिगो एयरलाइंस की विमान का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पैसेंजर ने पायलट को मुक्का मार दिया. दरअसल पैसेंजर ने पायलट को उस वक्त थप्पड़ मारा जब वो उड़ान में देरी की घोषणा कर रहे थे. घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.