LCH Helicopter : भारत का पहला स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड, जानिए कैसे पड़ेगा दुश्मन पर भारी
- Zee Media Bureau
- Oct 3, 2022, 04:40 PM IST
दशहरे से ठीक एक दिन पहले यानी कि 3 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना को 10 लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर मिलने जा रहे हैं. लाइट कॉन्बैट हेलिकॉप्टर का मतलब है कि ऐसे हेलिकॉप्टर जो वार सिचुएशन में ऐसी जगहों पर इस्तेमाल हो सकें जहां फाइटर जेट को Use में नहीं लाया जा सकता. इन लड़ाकू लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये पूरी तरह से स्वदेश में निर्मित हैं. इन हेलिकॉप्टर्स के भारतीय वायुसेना में शामिल होने के बाद आसमान में भारत की ताकत और भी ज्यादा हो जाएगी.