सैंकड़ों की जान बचाकर शहीद हो गया एयर कमांडर

गुजरात के कच्छ में भारतीय वायु सेना का विमान जगुआर क्रैश. पायलट संजय चौहान की बहादुरी से बची हजारों लोगों की जान ये हादसा कितना जबरदस्त था इस बात का इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्थानीय लोगों ने अनुसार विमान का मलबा गांव के बाहरी इलाके में दूर दूर तक बिखर गया।

  • Zee Media Bureau
  • Jun 5, 2018, 01:55 PM IST

गुजरात के कच्छ में भारतीय वायु सेना का विमान जगुआर क्रैश. पायलट संजय चौहान की बहादुरी से बची हजारों लोगों की जान ये हादसा कितना जबरदस्त था इस बात का इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्थानीय लोगों ने अनुसार विमान का मलबा गांव के बाहरी इलाके में दूर दूर तक बिखर गया।

ट्रेंडिंग विडोज़