Air Force Day : वायुसेना के नए ध्वज का सामने आया वीडियो, जानें क्या है खास बात?

  • Neha Singh
  • Oct 8, 2023, 01:11 PM IST

Air Force Day : भारतीय वायुसेना आज अपना 91वां स्थापना दिवस माना रही है और आज का दिन वायुसेना के लिए ऐतिहासिक है..वायुसेना का आज से अपना नया झंडा मिल गया है जिसके बाद वायुसेना को नई पहचान मिल गई है.. नए झंडे का अनावरण आज रविवार 8 अक्टूबर को प्रयागराज में यहां एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने नए ध्वज का अनावरण किया...