भूकंप के झटकों के बीच पिता ने बचाई अपनी बेटी की जान

  • Zee Media Bureau
  • Jun 5, 2022, 05:55 PM IST

वीडियो घर के अंदर हॉल में लगे कैमरे का है जिसमें ये हादसा रिकॉर्ड हुआ था. ठंडी के मौसम में पिता और बेटी किचन के डाइनिंग टेबल के पास बैठ अपने काम में व्यस्त रहते हैं. अचानक से पिता को पैरों में कम्पन महसूस होता है और वो झट से अपनी बच्ची को उठा कर खुले मैदान में भाग जाता है. बच्ची की मां जो किसी काम में व्यस्त थी वो भी सब कुछ छोड़ छाड़ के बाहर भाग आती है.