5 सालों में झारखंड की दुर्गति की गई, इसे BJP ही सवारेगी- Anurag Thakur

  • Zee Media Bureau
  • Nov 15, 2024, 06:10 PM IST

Anurag Thakur ने कहा कि झारखंड को बनाया भी भाजपा ने और भाजपा ही इसे सवारेगी लेकिन पिछले 5 सालों में झारखंड की दुर्गति की गई है... 'जल, जमीन, जंगल' पर तो कब्जा करना शुरू कर ही दिया है और रोजगार पर भी कब्जा शुरू हो गया है... हम आएंगे तो घुसपैठियों पर कार्रवाई करेंगे, कानून भी बनाएंगे। कांग्रेस उन्हें संरक्षण भी दे रही है और सुविधाएं भी दे रही है... "